Desk of Principal

पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी प्रयागराज अपनी गौरवशाली परम्पराओं का निर्वहन करते हुए सन १९४७ से क्षेत्र में शिक्षा का आलोक बिखेर रहा है| विद्यालय को १९५० ई० में हाईस्कूल की मान्यता प्राप्त हुई सन १९६७ में इंटर कॉलेज की मान्यता प्राप्त हुई सन १९७२ में विद्यालय " ग्रान्ट इन एड " पर आया | वर्तमान समय में यह विद्यालय कक्षा ६ से १२ तक की शिक्षा ( कला और विज्ञानं वर्ग सहित ) क्षेत्रवासियों को प्रदान कर रहा हैं |

यह छात्र- छात्राओं को न सिर्फ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती हैं, बल्कि उनमें संस्कार, अनुशासन और चरित्र- निर्माण विकसित करने के साथ-साथ जीवन की सफलता और समाज एवं देश सेवा की भावना के लिए भी प्रेरित किया जाता है |

मेरा स्पष्ट मानना है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करने में विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है , क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिक का वास होता है | इसीलिए विद्यालय में समय-समय पर पाढय सहगामी क्रियाएँ ,खेलकूद , स्कॉउट आदि का आयोजन होता रहता है यही कारण है कि इस क्षेत्र के छात्र- छात्राओं के अध्ययन के लिए पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी पहली पसंद है |

प्रिंसिपल

धर्मेंद्र कुमार सिंह

प० इं० का० मनौरी, प्रयागराज

Message