About Us
About Us
Welcome to Public Inter College
माँ वीणापाणि का यह पावन मंदिर पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी प्रयागराज , मनौरी बाजार के उत्तर दिशा में सड़क के मुख्य मार्ग पर स्थित हैं | मेरे पूज्य पिता स्व० पं० अमर नाथ शास्त्री जी ने इस विद्यालय की स्थापना ०१ सितम्बर १९४७ को की थी | संयोगवश मै भी इसी विद्यालय का छात्र था | वर्तमान में हाई कोर्ट में एडवोकेट हूँ |
मेरे पिताजी का तन मन धन सब विद्यालय के लिए समर्पित था | आज मुझे प्रबंधन कार्य मिला है , मैं चाहता हूँ की मेरा विद्यालय दिनों दिन आगे की ओर अग्रसर हो | चाहे पठन - पाठन हो या खेलकूद हो, स्कॉउट हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम हो |
Our Facilities
Our Facilities
Our Faculty
Our Faculty
Contact Us